प्रार्थना का पहला मंचन 22 को

इंदौर। गणतंत्र दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित प्रार्थना का मंचन 22 जनवरी को रवींद्र नाट्यगृह में होगा। संस्था सेवा सुरभि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रार्थना की पहली प्रस्तुति इंदौर में दी जाएगी। सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अरविंद बागड़ी और अतुल सेठ के अनुसार प्रार्थना की संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, समाजसेवी जीवराज सिंघी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 
सेवा सुरभि द्वारा प्रतिवर्षानुसार झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान का शुभारंभ 18 जनवरी से किया जाएगा। प्रात: 9.30 बजे रीगल चौराहे पर इंडिया गेट की प्रतिकृति पर कलेक्टर, महापौर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अधिकारीगण शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सत्यसांई विद्याविहार के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। 19 से 21 जनवरी तक प्रतिदिन यहां स्कूली बच्चे प्रस्तुति देंगे। 23 जनवरी को दुआ सभागृह में अंतरविद्यालयीन राष्ट्रीय समूह गान प्रतयोगिता होगी। जिसमें 20 स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।  24 को होटल कलिंगा में शाम 4 बजे से परिचर्चा का आयोजन होगा। विषय हैं- शहरी परिवहन और इंदौर का विकास। 25 जनवरी की शाम नेहरू प्रतिमा से रीगल चौराहे तक रैली निकाली जाएगी। शाम 7.30 बजे रीगल चौराहे पर अनाम शहीदों के नाम नागरिकगण मोमबत्तियां प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।