ठाकरे परेशान, रिजॉर्ट सील

मुंबई। महाबलेश्वर में छुट्टी मनाने गए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे वहां समीप स्थित रिजॉर्ट में बज रहे डीजे से परेशान हो गए। शिवसेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं को यह बात पता चली तो उन्होंने रिजॉर्ट में पहुंच कर डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा पर रिजॉर्ट के संचालकों ने डीजे बंद नहीं किया गया और न ही उसकी आवाज कम की। इसके बाद महाबलेश्वर के पूर्व नगराध्यक्ष और शिवसेना नेता डीएम बवडेकर ने इसकी शिकायत राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम से की। अगले दिन महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रिजॉर्ट को नोटिस जारी कर दिया और फिर रिजॉर्ट सील कर दिया गया। सतारा पुलिस ने भी रिजॉर्ट संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे रातभर बाजार और होटल खुले रखने की वकालत करते हैं तो दूसरी तरफ उनके पिता शिवसेना प्रमुख उद्धव डीजे बजने की वजह से रिजॉर्ट सील करा देते हैं। इससे पता चलता है कि पिता और पुत्र के विचारों में समानता नहीं है।