घायल सड़क पर तड़पता रहा, लोग टमाटर लूटते रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में पलटी पिकअप में टमाटर भरे थे। सड़क पर घायल पड़े युवक की जान बचाने की बजाए लोग टमाटर लूटते रहे।

आम आदमी की जान कितनी सस्ती हो गई है यह इस दुर्घटना से साबित हो गया। बालोद जिले के चरामा हाईवे पर सुबह टमाटर से भरी पिकअप तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही पिकअप के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और पिकअप पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक सूर्यकांत नेताम बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने सूर्यकांत को घायल देखा तो उसे सांत्वना दी कि एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाएंगे। भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस के लिए मोबाइल से कॉल भी किया। अभी यह सब चल ही रहा था कि किसी का ध्यान पलटी हुई पिकअप पर गया, जिसका ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकला था। पिकअप में टमाटर भरे थे। फिर क्या था लोगों की भीड़ घायल सूर्यकांत को सड़क पर ही तड़पता छोड़कर टमाटर लूटने दौड़ पड़ी। लोग टमाटर उठाने में व्यस्त हो गए। जिसे जितने टमाटर हाथ लगे वह उन्हें लेकर खुश होते हुए घर की ओर चलता बना।
उधर सूर्यकांत की हालत खराब होती गई। करीब आधा घंटे बाद एम्बुुलेंस आई लेकिन वह गर्भवती महिलाओं को ले जाने वाली एम्बुुलेंस थी। उसमें मौजूद कर्मियों ने जब सूर्यकांत को गंभीर हालत में देखा तो दूसरी एम्बुलेंस बुलाने की बजाए वे उसी में उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान ही सूर्यकांत ने दम तोड़ दिया। यदि टमाटर लूटने की बजाए स्थानीय लोग किसी प्राइवेट वाहन से सूर्यकांत को तुरंत अस्पताल पहुंचा देते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।