इंदौर। भाजपा द्वारा आयोजित किसान आक्रोश रैली के दौरान हादसा हो गया। रैली के लिए लगाया गया मंच अचानक टूट कर दो हिस्सों में नीचे आ गिरा। इस हादसे में इंदौर की महापौर, दो विधायक और तीन पूर्व विधायक सहित कई नेता घायल हो गए। इनमें से कुछ गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को किसान आक्रोश रैली आयोजित की थी। जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया। रैली के स्वागत और नेताओं के भाषण के लिए राजमोहल्ला में मंच बनाया गया था। मंच पर नेताओं के पहुंचने के कुछ देर बाद ही अचानक मंच दो हिस्सों में टूट कर सड़क पर आ गिरा। मंच पर मौजूद नेताओं को चोटें आईं। मंच पर महापौर एवं विधायक मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर एवं महेंद््र हार्डिया, पूर्व विधायक जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर सहित अन्य नेतागण मौजूद थे। इन सभी को चोटें आईं। उषा ठाकुर और राजेश सोनकर को ज्यादा चोटें आई हैं। उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल भेजा गया। महापौर गौड़ तथा अन्य नेताओं का मौके पर ही डॉक्टरों ने उपचार किया। जिसके बाद ये नेता घर रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के कारण क्षमता से अधिक संख्या में लोग मंच पर चढ़ गए थे और इसी कारण मंच टूट गया।
Comments (0 posted)
Post your comment