दुनिया में बढ़ेगी मप्र की प्रतिष्ठा-सीएम

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि फ्रेंड्स आॅफ एमपी के आयोजन से मप्र की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ेगी। उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे मप्र के मूल निवासियों से प्रदेश के विकास में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान दो दिवसीय फ्रेंड्स आॅफ एमपी कॉन्क्लेव में सांस्कृतिक संध्या के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 14 सालों में प्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। इससे प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में बेहतरीन सड़कें हैं। स्वच्छता के मामले में इंदौर देश भर में पहले स्थान पर रहा है। प्रवासी भारतीय प्रदेश के विकास के जो भी प्रस्ताव देंगे उन्हें पूरा करने के लिए मप्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 2002 के पहले मप्र की पहचान गैस त्रासदी की घटना के कारण ज्यादा होती थी लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल में विकास के कार्यों के कारण मप्र की विशिष्ट पहचान बनी। पिछले कई वर्षों से लगातार दो डिजिट की कृषि विकास दर के कारण प्रदेश कृषि के मामले में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है। सांस्कृतिक संध्या में देश के प्रसिद्ध बैंड इंडियन ओसन ने माँ नर्मदा पर तैयार लोकगीत की प्रस्तुति दी। बैंड के कलाकारों ने मालवा के साथ ही प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकगीतों को भी प्रस्तुत किया।