राजस्थान में उपचुनाव

जयपुर। राजस्थान में अलवर और अजमेर में लोकसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है। लोकसभा उपचुनाव के साथ ही मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है वहीं सीएम वसुंधरा राजे के लिए यह चुनाव सेमीफाइनल माने जा सकते हैं क्योंकि इसी वर्ष के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांदनाथ योगी और मंडलगढ़ से बीजेपी विधायक कार्ति कुमारी का असामयिक निधन होने के कारण इन तीनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। नतीजे 1 फरवरी घोषित किए जाएंगे। अलवर लोकसभा सीट से डॉ. करणसिंह यादव (कांग्रेस), डॉ. जसवंत यादव (भाजपा), अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा, रामस्वरूप (भाजपा) और मंडलगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के शक्तिसिंह और कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच मुकाबला है।