मप्र में तीन नए मंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की केबिनेट में तीन नए सदस्य शनिवार को जुड़े। इन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के इस कार्यकाल में केबिनेट का यह दूसरा और संंभवत: अंतिम विस्तार है क्योंकि इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
जिन तीन विधायकों को शनिवार को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई उनमें विधायक नारायणसिंह कुशवाह, जालमसिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ। राज्यपाल आनंदबेन ने तीनों विधायकों को शपथ दिलाई। कुशवाह ग्वालियर से, पटेल नरसिंहपुर और पाटीदार खरगोन से विधायक हैं। केबिनेट के विस्तार में जातिगत समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है। लोधी समाज को स्थान देने के लिए पटेल, काछी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए कुशवाह और पाटीदार समाज को शासन में प्रतिनिधित्व देने के लिए पाटीदार को शामिल किया गया है।
कैबिनेट विस्तार के लिए कई पूर्व में बार प्रयास हुए लेकिन हर बार किसी न किसी मुद्दे को लेकर विस्तार टाला जाता रहा। इंदौर से किसी को भी केबिनेट में स्थान नहीं मिला। कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में शामिल होने के बाद उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया था और उसके बाद से इंदौर का प्रतिनिधित्व केबिनेट में नहीं है। इंदौर के संबंध में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान व संगठन के अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को काफी देर तक विचार विमर्श किया और अंत में यह तय किया गया कि फिलहाल तीन विधायकों को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए।