शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी

शिमला। हिमाचल¸में शिमला-मनाली समेत कई अन्य क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। सोमवार को करीब 60 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के बाद राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर सैलानियों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। ताजा बर्फबारी शिमला, कुफरी, फागू, नारकंडा, मनाली, सोलंग, कल्पा में हुई। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहॉल-स्पीति और चंबा जिलों में बुधवार तक बर्फबारी होने का अनुमान है। शिमला के ऊपरी इलाके में काफी बर्फ जमी होने से सड़कें अभी भी बंद हैं। कश्मीर में सोमवार को बर्फबारी के बाद बंद किए गए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दूसरे दिन मंगलवार को भी ट्रैफिक बंद है। सोमवार को काजीगुंड, जवाहर सुरंग, शैतान नाला और बनिहाल में बर्फबारी हुई। रामबन और रामसु के बीच कई जगह लैंड स्लाइड भी हुई है।