संतगण निकालेंगे नर्मदा घोटाला यात्रा

इंदौर। संतगण अब शासन के विरोध में मैदान में उतर रहे हैं। इंदौर से नर्मदा घोटाला रथयात्रा निकाली जा रही है। नर्मदा किनारे मप्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा गत वर्ष रोपे गए 7 करोड़ पौधों का हिसाब रथयात्रा के दौरान मांगा जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि पौधारोपण के नाम पर महाघोटाला किया गया है।
नर्मदा घोटाला रथयात्रा का नेतृत्व महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा करेंगे। यात्रा संयोजक योगेंद्र महंत हैं। कम्प्यूटर बाबा के अनुसार प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे 7 करोड़ पौधे रोपने का दावा किया था। इस कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। पौधारोपण के बाद उनका संरक्षण नहीं किए जाने से पौधे नष्ट हो गए। संरक्षण के नाम पर भी बड़ी राशि खर्च की गई। हरियाली के नाम पर किए गए इस महाघोटाले की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए रथयात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के लिए संत समाज एकजुट हो रहा है। यात्रा 1 अप्रैल को इंदौर से प्रारंभ होगी और 15 मई तक प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। यात्रा के दौरान सभाओं के माध्यम से लोगों को घोटालों की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया जाएगा। रथयात्रा के बाद भोपाल में संतगण धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 15 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी धरना दिया जाएगा। पर्यावरण विशेषज्ञों की सलाह लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका भी दायर की जाएगी।