भावांतर योजना में प्याज भी शामिल

भोपाल। मंत्रिपरिषद ने भावांतर योजना में प्याज को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शासन ने प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8 रुपए प्रति किलो तय किया है। किसानों को अन्य फसलों की तरह योजना का लाभ लेने के लिए मंडियों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि किसान प्याज गोदाम में रखना चाहते हैं तो गोदाम का किराया भी शासन देगा। राज्य शासन के अनुसार गत वर्ष प्रदेश में 33 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ था और दाम 2 रुपए किलो से भी कम हो गए थे। इसके बाद शासन ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए से 8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज खरीदा था। इस दौरान शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था। इस कारण शासन ने इस वर्ष प्याज को भावांतर योजना में शामिल करने का फैसला लिया है ताकि प्याज की खरीदी न करना पड़े और किसानों को फसल के सही दाम मिल जाएं।