आईएएस अफसर : 10 करोड़ की संपत्ति

जोधपुर। आठ करोड़ के गेहूं घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अफसर निर्मला मीणा सहित दो अन्य आरोपियों के ठिकानों पर एसीबी ने छापे मारे। मीणा के पास 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। अधिकांश प्रॉपर्टी पिछले दस साल में खरीदी गई है।
निर्मला मीणा के रेसीडेंसी रोड स्थित सरकारी आवास, उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी के फ्लैट और आशापूर्णा वैली के घर पर तलाशी ली गई। उनके तत्कालीन पीए अशोक पालीवाल के हाईकोर्ट कॉलोनी स्थित आवास और गेहूं सप्लायर ठेकेदार सुरेश के कमला नेहरू नगर हुडको कॉलोनी स्थित आवास की तलाशी भी ली गई। मीणा के सरकारी आवास की तलाशी एसीबी के एसपी अजयपाल लांबा स्वयं गए थे। मीणा घर ही थीं लेकिन उनके पति पवन मित्तल नहीं थे। एसीबी ने उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले। जांच में पता चला कि मीणा ने पिछले साल ही उम्मेद हेरिटेज में फ्लैट लिया था, जिसकी रजिस्ट्री 85 लाख रुपए की है। उसकी मार्केट वैल्यू 2 करोड़ तक आंकी गई है। राशन गेहूं घोटाले में मीणा को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक के कारण फिलहाल राहत मिली हुई है।
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार मीणा की संपत्तियों की जानकारी इस प्रकार है- हाईकोर्ट के नए भवन के पास आशापूर्णा वैली में दो मंजिला बंगला, कीमत 1 करोड़ से ज्यादा। उम्मेद हेरिटेज में 85 लाख का फ्लैट, मार्केट वेल्यू 2 करोड़। पाली रोड पर कुड़ी भगतासनी एरिया में 2 बड़े प्लॉट, कीमत 50 लाख। राजीव गांधी नगर में 50 लाख का प्लॉट। जयपुर रोड पर डांगियावास में 2 बीघा जमीन। जयपुर रोड पर उचियारड़ा में 2 बीघा जमीन व एक पेट्रोल पंप, कीमत 2 करोड़। पचपदरा में 15 बीघा जमीन, कीमत 2 करोड़। जयपुर के मानसरोवर व गोपालपुरा बायपास पर 2 बंगले, कीमत 1 करोड़ रुपए।