बर्थडे के लिए किराए पर मिलेगी मेट्रो ट्रेन

जयपुर। बर्थडे या अन्य किसी समारोह के आयोजन के लिए अब कोई भी परिवार पूरी मेट्रो ट्रेन किराए पर ले सकेगा। इसके अलावा किसी भी मेट्रो ट्रेन के स्टेशन को भी किराए पर लेकर वहां भी समारोह का आयोजन किया जा सकेगा। जयपुर में मेट्रो ट्रेन का घाटा कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। राजस्थान में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जेएमआरसी) ने नई नीति तैयार की है। इसके तहत चांदपोल और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 9 स्टेशनों पर फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की अनुमति दी जाएगी। मेट्रो ट्रेन के भीतर या मेट्रो स्टेशन पर दो घंटे की शूटिंग के लिए 1 लाख रुपए किराया लिया जाएगा। प्रतिदिन मेट्रो ट्रेन का नियमित संचालन बंद होने के बाद के समय के लिए यह अनुमति दी जाएगी। पिछले दो वित्तीय वर्षों में जेएमआरसी ने 19 करोड़ की कमाई की जबकि संचालन और मेंटेनेंस पर करीब 46 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े। इसमें से 45 करोड़ रुपए की सहायता राजस्थान सरकार द्वारा दी गई। इसलिए जेएमआरसी की कोशिश है कि आय के स्रोत बढ़ाकर आथिक घाटे को कम किया जाए।