बेटा फेल, पिता ने मनाया शानदार जश्न

भोपाल। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा-10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कई छात्रों ने बाजी मारी तो बड़ी संख्या में छात्र फेल भी हुए। फेल होने के बाद डिप्रेशन में 7 छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी कर ली। इस घटनाक्रम के बीच सागर जिले के एक परिवार ने अनोखा कारनामा किया। इस परिवार का बेटा 10वीं कक्षा में फेल हो गया। बेटे के फेल होने पर परिवार ने शानदार जश्न मनाया। आशु व्यास नामक यह छात्र सरस्वती शिशु मंदिर का बताया गया है। वह 6 में से 4 सब्जेक्ट्स में फेल हो गया। इसके बाद आशु के पिता सुरेंद्र व्यास ने बेटे पर गुस्सा होने की बजाए ऐसा निर्णय लिया कि लोग हतप्रभ रह गए। सुरेंद्र व्यास ने बेटे को हार पहना कर अपने निवास के आसपास के पूरे इलाके में जुलूस निकाला। इस दौरान आतिशबाजी की गई और मिठाई भी बांटी गई। जब लोगों ने पूछा तो पिता सुरेंद्र व्यास ने कहा कि बेटा डिप्रेशन में न चला जाए और खुदकुशी जैसा गलत कदम न उठा ले इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने बेटे के फेल होने का जश्न मनाया। सुरेंद्र का कहना है कि असफल हुए अन्य बच्चों के माता-पिता बच्चों का विशेष ख्याल रखें। जश्न के बाद छात्र आशु ने कहा कि वह राज्य शासन की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत होने वाली परीक्षा का फॉर्म भरेगा ताकि उसका साल बर्बाद न हो। वह खूब पढ़ाई करेगा और इसी साल 10वीं पास होकर दिखाएगा।