अंतिम संस्कार के लिए आधार कार्ड जरूरी

वाराणसी। वाराणसी के मणिकर्णिका और राजा हरीशचंद्र घाट पर शव के अंतिम संस्कार के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यह व्यवस्था उन शवों के लिए लागू की गई है जिन्हें शव वाहिनी मोटरबोट से महाश्मशान तक लाया जाएगा।
वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट पर वारणसी जिले के अलावा दूस्थ क्षेत्रों से भी लाए गए शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यह मान्यता है कि गंगा किनारे इस स्थान पर अंतिम संस्कार से मोक्ष की प्राप्ति होती है। गुजरात के सुधांशु फाउंडेशन ने शवों को महाश्मशान तक लाने के लिए गंगा में चार मोटरबोट शव वाहिनी उपलब्ध कराई हैं। अब लोग शव लेकर पहले भैंसासुर घाट जाते हैं और वहां से शव वाहिनी मोटरबोट से मणिकर्णिका या फिर हरीशचंद्र घाट पहुंचते हैं। इस व्यवस्था से वाराणसी शहर में शवयात्रा निकलने से लगने वाले जाम में कमी आई है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि शव वाहिनी मोटरबोट से शव महाश्मशान तक पहुंचाने के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र अनिवार्य है क्योंकि हत्या, दहेज हत्या अथवा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलों में चोरी-छिपे शव बनारस लाकर अंतिम संस्कार करने के मामले सामने आए हैं।