कार में बच्चे को छोड़ खरीददारी करना महंगा पड़ा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक दंपति को बच्चे को कार में छोड़ना महंगा पड़ गया। दंपति ने बच्चे को कार में ही छोड़ दिया था और शॉपिंग करने चले गए थे। बड़ी देर बात जब वे लौट कर आए तब उन्हें बच्चे का ध्यान आया। बच्चे की उम्र चार वर्ष बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माता-पिता बच्चे को साथ लेकर रामगांव बाजार पहुंचे थे। उसे धूप से बचाने के लिए उन्होंने बच्चे को कार में ही बैठा दिया और दरवाजे लॉक कर खरीददारी करने चले गए। तेज धूप के कारण कार के अंदर का तापमान तेजी से बढ़ा और कुछ ही देर में मासूम ने दम तोड़ दिया।