कबाड़ी के यहां मिले 2 हजार आधार कार्ड

जयपुर। जयपुर में कबाड़ी की एक दुकान से 2 हजार से अधिक आधार कार्ड बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार किसी व्यक्ति ने कबाड़ी को पुराने अखबार बेचे थे। अखबार जिस बोरे में भरे थे उसमें से 2 हजार से अधिक आधार कार्ड मिले। इन कार्डों को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग को सौंपा गया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आधार कार्ड का बोरा पोस्ट आॅफिस से कबाड़ी की दुकान तक किसने पहुंचाया। कबाड़ का काम करने वाले इमरान का कहना है कि उसने जब अखबारों का बोरा खोला तो उसमें ढेर सारे आधार कार्ड भी मिले। वह घबरा गया और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इमरान ने पुलिस को बताया कि उसने उसने बोरे में भरे अखबार 8 रुपए प्रति किलो के भाव पर खरीदे थे। आधार कार्ड भी बोरे के साथ तौले गए और उनकी कीमत भी 8 रुपए किलो दी गई।