पंजाब से भाग कर उज्जैन क्यों पहुंची लड़की?

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में तैनात एसपी सचिन अतुलकर अपने कामकाज के तरीके और बॉडी बिल्ंिडग के कारण चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार वे एक और कारण से भी वे चर्चा में हैं। हाल ही में पंजाब निवासी एक लड़की अपने घर से भाग कर उज्जैन पहुंच गई। उसकी यही जिद थी कि एक बार मुझे एसपी से मिला दो। पांच दिनों तक महिला एवं बाल विकास विभाग ने युवती को अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में रखा और उसे घर लौटने के लिए समझाया। आखिरकार उसके परिजन उज्जैन पहुंचे और उसे साथ लेकर रवाना हुए।
34 वर्षीय आईपीएस आॅफिसर सचिन अतुलकर बॉडी बिल्डिंग के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार वे उक्त लड़की के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया द्वारा उनके बारे में खबरें लोगों तक पहुंचाई गईं। उज्जैन जिले में भी एसपी सचिन की लोकप्रियता इतनी है कि जब भी वे सड़कों पर निकलते हैं लोग उन्हें देखने के लिए रुक जाते हैं। उज्जैन के पहले जब वे सागर जिले के एसपी थे तब वहां सात वर्षीय बच्चे को साथ लेकर माता-पिता उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की जिद है कि वह तभी कुछ खाएगा जब उसे एसपी का आॅटोग्राफ मिल जाएगा। एसपी सचिन ने बच्चे को आॅटोग्राफ दिया। वे खुद को फिट रखने के लिए हर दिन डेढ़ घंटे तक एक्सरसाइज करते हैं। डाइट पर भी वे विशेष ध्यान देते हैं।