संत पर एक्शन, 6 माह के लिए निर्वासित

हैदराबाद। हैदराबाद में एक संत को प्रशासन ने 6 माह के लिए जिले से निर्वासित कर दिया है। इसके पहले दो दिनों तक उन्हें नजरबंद कर रखा गया था। प्रशासन का आरोप है कि संत ने दूसरे समुदाय के लिए भड़काऊ बयानबाजी की थी।
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने तेलंगाना समाज विरोधी और खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1980 के तहत श्रीपीठम के संत स्वामी परिपूर्णानंद को जिले से निर्वासित करने का आदेश जारी किया है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार दो दिन पहले फिल्म समीक्षक काथी महेश को भगवान पर टिप्पणियां कर हिदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 6 माह के लिए हैदराबाद से निर्वासित किया गया है। जिस दिन महेश को जिलाबदर किया गया था उसी दिन पुलिस ने स्वामी परिपूणार्नंद को नजरबंद कर लिया गया था। पुलिस का कहना है कि परिपूणार्नंद ने महेश की टिप्पणी के खिलाफ बयान दिए थे और विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की थी। उन्होंने हैदराबाद के बाहरी इलाके बोद्दुप्पल में शिव मंदिर से यदाद्री तक तीन दिवसीय यात्रा निकालने की घोषणा की थी। स्वामी को दो दिनों तक नजरबंद रखने के बाद हैदराबाद की सीमा के बाहर ले जाया गया और दूसरे जिले में स्थित उनके आश्रम में छोड़ दिया गया। आदेश के अनुसार अब वे 6 माह तक हैदराबाद जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।