eng

सड़क पर भरा पानी, महापौर वहीं कुर्सी रख कर बैठ गए

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश हुई है। इससे विभिन्न इलाकों में पानी भरने से सड़कें डूब गईं और लोग परेशान होते रहे। यहां तक कि राजधानी भोपाल में भी कई कॉलोनियों की सड़कें डूब गईं। लोगों ने इस हालात के लिए नगर निगम के अधिकारियों और महापौर आलोक शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। महापौर आलोक शर्मा ने शहर का दौरा किया और एक कॉलोनी में सड़क पर भरे पानी में कुर्सी डाल कर बैठ गए। उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में यही स्थिति है। मैं पानी में कुर्सी डाल कर इसलिए बैठा हूं ताकि कलेक्टर व अन्य अधिकारी यहां आएं और लोगों की परेशानी को देख कर उनका निराकरण करने हेतु तुरंत कदम उठाएं। सभी शासकीय विभागों को एकजुट होकर इस स्थिति का निराकरण करने के लिए कार्य करना चाहिए ताकि इस तरह की समस्या दोबारा नजर नहीं आएं। आपको बता दें कि महापौर आलोक शर्मा भाजपा के हैं, प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी राजधानी भोपाल में ही बैठे हैं उसके बावजूद महापौर को जलभराव वाले इलाके में कुर्सी डाल कर बैठना पड़ा। राजनीतिक क्षेत्रों में इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिले रही हैं।