अब सिक्के को लेकर अफवाह

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद शहर में इन दिनों आम लोग और व्यवसायी 1 रुपए के सिक्के को लेकर परेशान हैं। यहां यह अफवाह चल पड़ी है कि 1 रुपए का सिक्का बाजार में नहीं चल रहा है। इस कारण न तो आम लोग व्यवसायियों से यह सिक्का ले रहे हैं और न ही व्यवसायी आम लोगों से सिक्का स्वीकार कर रहे हैं। व्यवसायियों का कहना है कि आम लोग हमसे 1 रुपए का सिक्का नहीं लेते हैं इसलिए हम उनसे यह सिक्का नहीं ले रहे हैं। यदि हम सिक्का ले भी लें तो वापस किसे देंगे। हमारे पास सिक्कों के ढेर लग जाएंगे। हालत इतने खराब हो चुके हैं कि अब प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक के निर्देश के आधार पर प्रशासन ने कहा कि जो भी व्यक्ति सिक्का लेने से इंकार करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 1 रुपए के सिक्के साथ ही 5 रुपए का सिक्का भी चपेट में आता जा रहा है। कई लोग इस सिक्के का लेन-देन भी नहीं कर रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि जो 1 रुपए का सिक्का लेने से इंकार करेगा उसके विरुद्ध भारतीय करंसी के अपमान का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई खाताधारक इन सिक्कों को लेकर आता है तो वे उसे लेने से मना नहीं करेंगे।