अंबानी परिवार उत्तराखंड जाएगा?

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का विवाह रुद्रप्रयाग जिले में स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर में होगा। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दिनों रिलायंस ग्रुप के कुछ अधिकारी मंदिर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए आए थे। वे एक दिन यहां ठहरे भी थे। इसके बाद यह चर्चा तेजी से फैली कि आकाश का विवाह यहां होगा।
क्षेत्र के लोगों के अनुसार इस मंदिर में विवाह के बारे में यह मान्यता है कि यहां अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवनसाथी से तालमेल बेहतर बना रहता है। इसके पीछे भी एक महत्वपूर्ण कारण है। मान्यता है कि त्रियुगी नारायण मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। मंदिर में आज भी भगवान के विवाह से जुड़े साक्ष्य मौजूद हैं। मंदिर में दर्शन के लिए हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में स्थित हवन कुंड में अग्नि निरंतर जलती रहती है। अखंड ज्वाला के बारे में कहा जाता है कि यह उसी समय से जल रही जब शिव-पार्वती के फेरे हुए थे। इसे लगातार प्रज्वलित रखा जाता है। भक्तगण इस कुंड की भस्म को अपने साथ प्रसाद रूप में ले जाते हैं। लोगों का कहना है कि अखंड सौभाग्य के लिए यहां आकाश और श्लोका की जयमाला की रस्म हो सकती है।