जज के सामने वारंट खा गया पुलिस इंस्पेक्टर

गुड़गांव। पंचकुला क्राइम ब्रांच में पदस्थ एक इंस्पेक्टर ने गुड़गांव कोर्ट में जमकर हंगामा किया। कई माह पूर्व इंस्पेक्टर के हाथों हुए एक्सीडेंट के केस में कोर्ट ने उन्हें तलब किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान ही इंस्पेक्टर वहां से भाग निकले। कोर्ट के कहने पर वकील ने किसी तरह उन्हें दोबारा बुलाया तो उन्होंने नया कारनामा कर दिया। जज ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। कोर्ट के कर्मचारी ने जेल वारंट बनाया तो इंस्पेक्टर ने उससे वारंट छीना और उसे खा गए। अंत में कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भिजवा ही दिया।
पुलिस के मुताबिक यह मामला इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा से संबंधित है। वे पंचकूला क्राइम ब्रांच में तैनात हैं। कई माह पूर्व उनके हाथों एक्सीडेंट हुआ था। संबंधित थाने ने मामले में चालान कोर्ट में पेश कर दिया था। गुड़गांव कोर्ट ने इंस्पेक्टर को कई बार समन भेजा लेकिन वे पेश नहीं हुए। दो दिन पूर्व वे अपने वकील के साथ कोर्ट में पेश हुए। जज ने उन्हें साइड में बैठने के लिए कहा। वे थोड़ी देर वहां बैठे और फिर चुपचाप भाग निकले। कुछ देर बाद जज ने सुनवाई के लिए इंस्पेक्टर को बुलाया तो वे गायब थे। कोर्ट ने उनके वकील से उन्हें बुलाने के लिए कहा। वकील ने फोन लगाया तब तक वे काफी दूर पहुंच चुके थे। वकील ने मोबाइल पर ही जैसे-तैसे समझाईश देकर उन्हें वापस बुलाया। जज ने इंस्पेक्टर का पक्ष सुना और उन्हें एक दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए। इसके बाद कोर्ट के कर्मचारी ने जेल वारंट तैयार किया तो इंस्पेक्टर ने उससे वारंट छीना और खा गया। इसी बीच जज ने कोर्ट में पुलिस बुलवाई और इंस्पेक्टर को पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। कोर्ट के कर्मचारी ने दूसरा जेल वारंट तैयार कर पुलिसकर्मियों को दिया। पुलिसकर्मी उन्हें जेल ले गए। एक दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।