3 घंटे में लोगों ने 150 करोड़ रुपए दान दिए

गांधीनगर। अहमदाबाद में एक मंदिर निर्माण के लिए दान का नया रिकॉर्ड कायम हुआ। 3 घंटे में लोगों ने 150 करोड़ रुपए दान दिए। 40 एकड़ जमीन पर मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है। यहां उमियाधाम मंदिर, अस्पताल और अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
मंदिर का निर्माण विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। उमिया माता पाटीदार समाज की कुलदेवी मानी जाती हैं। गत दिवस फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंदिर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कुल लागत 1 हजार करोड़ रुपए है। इस राशि से मंदिर, अस्पताल, स्पोर्ट्स और कल्चरल कॉम्प्लेक्स, होस्टल व अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। प्रोजेक्ट समन्वयक तथा भाजपा नेता सीके पटेल ने उपस्थित पाटीदार बंधुओं से कार्यक्रम के दौरान ही 100 करोड़ रुपए जुटाने का आग्रह किया था। इसके बाद मुंबई निवासी पटेल परिवार ने 51 करोड़ का सहयोग देने की घोषणा की। पटेल परिवार ने बताया कि उमिया माता के मंदिर के लिए 7 साल पहले उन्होंने गोरेगांव में जमीन दान दी थी। समाज के अन्य लोगों ने भी तुरंत घोषणा की और मात्र 3 घंटे में 150 करोड़ रुपए की राशि के चेक फाउंडेशन को प्राप्त हो गए। मंदिर व अन्य निर्माण कार्य वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।