बाढ़ में डूबे घर लेकिन शादी नहीं रुकी

तिरुवनंतपुरम। केरल में भयावह बाढ़ से लाखों लोग मुसीबत में फंसे हुए हैं। इस त्रासदी से लड़ते हुए भी लोगों ने हार नहीं मानी है और वे जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। मलप्पुरम जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां बाढ़ में घर डूबने के बाद भी युवक-युवती ने पूर्व में निर्धारित मुहूर्त के अनुसार ही विवाह रचाया। घर डूबने के बाद युवक और युवती के परिवार राहत शिविर में हैं। शिविर में रहने वालों के भोजन और दवाईयों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। 24 वर्षीय अंजु का विवाह शाइजू के साथ तय हुआ था और तय मुहूर्त के अनुसार विवाह गत दिवस होना था लेकिन बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया। राहत शिविर में अन्य लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने वर और वधु के परिवारों को विवाह तय मुहूर्त पर ही कराने के लिए राजी किया। शिविर के अन्य लोग भी विवाह में शामिल हुए। मुहूर्त के दौरान वर-वधु को समीप ही स्थित मंदिर में ले जाया गया जहां उनका विवाह संपन्न कराया गया।