रिक्शा ढूंढते रहे अटलजी के परिजन

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को ग्वालियर में सभा आयोजित की गई। जिसमें शामिल होने के लिए अटलजी के परिजन भी पहुंचे थे। अटलजी मूल रूप से ग्वालियर के ही निवासी थे। सभा समाप्त होने के बाद नेतागण अपनी कारों में सवार होकर निकल गए और अटलजी के परिजन घर जाने के लिए रिक्शा ढूंढते नजर आए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी सफाई देते नजर आए।
ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित कमलसिंह के बाग में अटलजी का मकान है जिसमें भतीजी कांति मिश्रा, उनके पति ओपी मिश्रा, बेटी कविता व अन्य परिजन रहते हैं। बुधवार शाम फूलबाग में आयोजित अटलजी की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने कांति मिश्रा, उनके पति ओपी मिश्रा, बेटी कविता, अटलजी के चचेरे भाई की पत्नी मीना वाजपेयी और बच्चे भी पहुंचे थे। प्रशासन ने इन्हें श्रद्धांजलि सभा में लाने और वापस भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की थी। सभा के बाद नेतागण अपनी-अपनी कारों से रवाना हो गए जबकि अटलजी के परिजन घर जाने के लिए रिक्शा ढूंढते नजर आए। इस घटना का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अटलजी की दत्तक पुत्री को शासन ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया था। निर्धारित नियमों के अनुसार उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं लेकिन ग्वालियर में निवास कर रहे परिजनों के लिए ऐसी व्यवस्था के निर्देश नहीं मिले थे। अटलजी की भतीजी कांति मिश्रा के पति ओपी मिश्रा से जब मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में हम रिक्शा से ही आए थे और रिक्शा से ही लौट रहे हैं। प्रशासन हमारे लिए गाड़ियों की व्यवस्था करे इसमें हमारी कोई रुचि नहीं है।