माउंट आबू बंद, चाय तक नहीं मिल रही

नई दिल्ली। राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू पूरी तरह बंद है। इस कारण सैलानियों को चाय तक नहीं मिल पा रही है। माउंट आबू में निर्माण कार्यों के संबंध में बायलॉज को राजस्थान सरकार लागू नहीं कर रही है। बायलॉज लागू नहीं होने के कारण यहां के निवासी न तो मकान बना पा रहे हैं और न ही जर्जर मकानों की मरम्मत करा पा रहे हैं। इसके विरोध में नागरिकों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। आबू के सभी होटल, बाजार, स्कूल आदि सब कुछ बुधवार से पूरी तरह बंद हैं। जिन होटलों में टूरिस्ट की पहले से बुकिंग थी, उसे होटल मालिकों ने रद्द कर दिया है। अब यहां आने वालों को न तो होटल व रेस्ट हाऊस मिल रहे हैं और न ही चाय-नाश्ता मिल पा रहा है।