रामपाल सहित 30 आरोपी दोषी करार

हिसार। सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या और षड्यंत्र के आरोपी रामपाल सहित सभी 30 लोगों को कोर्ट ने दोषी माना है। सजा पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। हिसार की सेंट्रल जेल में लगी कोर्ट में न्यायाधीश डीआर चालिया ने सुनवाई पूर्ण करने के बाद आरोपियों को दोषी करार दिया। सजा का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में सतलोक आश्रम में हुए विवाद में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आश्रम संचालक रामपाल सहित 30 लोगों पर केस दर्ज किया था। रामपाल तब से जेल में ही है। कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। कोर्ट का फैसला आने के पहले हिसार में धारा-144 लागू कर दी गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने और रामपाल समर्थकों को हिसार आने से रोकने के लिए 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।