आतंकी की मौत, यूनिवर्सिटी में सभा

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर मन्नान बशीर वानी के जनाजे की नमाज पढ़ने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।
मन्नान वानी एएमयू में रिसर्च स्कॉलर था। अचानक वह पढ़ाई छोड़ कर गायब हो गया था। बाद में पता चला कि वह हिज्बुल में शामिल हो गया है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में बुधवार को मन्नान सहित तीन आतंकियों मुठभेड़ में मार गिराया था। मन्नान वानी की मौत के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के केनेडी हॉल में करीब पंद्रह छात्र एकत्र हुए। उन्होंने वानी के लिए नमाज पढ़नी शुरू की। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर मोहसिन खान ने बताया कि फिलहाल तीन छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी तरीके से सभा बुलाई थी। चार अन्य छात्रों को नोटिस जारी किया गया है।