मां के खिलाफ बेटा चुनाव मैदान में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में दंतेवाड़ा में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां मां के खिलाफ बेटा चुनाव मैदान में उतर गया है। वर्तमान विधायक देवती कर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। उनके छोटे बेटे छविंद्र कर्मा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मां के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं। देवती कर्मा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं। महेंद्र कर्मा झीरम कांड में शहीद हो गए थे। उसके बाद वर्ष 2013 में कांग्रेस ने देवती कर्मा को चुनाव में प्रत्याशी बनाया था। वे चुनाव जीत गई थीं और अब दोबारा चुनाव मैदान में हैं। उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बेटे छविंद्र कर्मा का कहना है कि वे दंतेवाड़ा में सशक्त नेतृत्व चाहते हैं इसलिए चुनाव में उतरे हैं जबकि मां देवती कर्मा का कहना है कि यह परिवार का मामला है और परिवार में ही इस बारे में चर्चा कर इसका निराकरण कर लिया जाएगा।