तूफान से 20 लोगों की मौत

चैन्नई। चक्रवाती तूफान गाजा से तमिलनाडु के तटवर्ती इलाके नागपट्टिनम और वेदान्नियम में भारी तबाही हुई। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कई मकान गिर गए अथवा क्षतिग्रस्त हो गए। कई पेड़ गिर गए। बिजली बंद होने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा।
तूफान ने दक्षिण भारत के तटवर्ती क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। तूफान आने के पहले प्रशासन ने यहां से करीब 80 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। चक्रवातीय तूफान गज शुक्रवार सुबह नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु तट से गुजरा। उस वक्त हवा की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। राज्य सरकार के मंत्री एमसी संपत ने कहा है कि जिन लोगों ने अपने इस आपदा में अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।