मप्र में मतदान 28 को

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा। मतदान सामग्री के साथ सभी टीमें मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन हर जिले में पूरी तरह मुस्तैद है। इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर अधिकतम 3 मिनट में पुलिस बल वहां पहुंच जाएगा। पूरे प्रदेश में एक चरण में ही मतदान हो रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मतदान वाले दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास प्लान बनाया है जिसके तहत पुलिस बल घटना-दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत एक्शन में आएगा। तीन मिनट के भीतर पुलिस बल वहां पहुंच जाएगा। इस बार भाजपा और कांग्रेस के लिए यह चुनाव नाक का सवाल बना हुआ है। पिछले 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। भाजपा विकास के नाम पर वापसी की कोशिश में है वहीं कांग्रेस एंटीकंबेसी का फायदा उठाने की कोशिश में है।
मप्र में 65 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा केंद्र हैं। 10 हजार से ज्यादा बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। 2013 के चुनाव की तुलना में इस बार पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए अधिक सख्त व्यवस्था की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है।