एक्सप्रेस वे पर चाय-कॉफी मुफ्त

लखनऊ। कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीईआईडीए) ने नया उपाय खोजा है। 302 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर अब रात्रि में ड्राइवरों को मुफ्त में चाय और कॉफी दी जाएगी।
एक्सप्रेस वे जनवरी-2018 से प्रारंभ हुआ है। तब से अब तक 100 से अधिक लोग दुर्घटनाओं का शिकार होकर काल के गाल में समा चुके हैं। इस दौरान घायलों की संख्या 300 से अधिक रही। यूपीईआईडीए के अनुसार एक्सप्रेस वे पर ज्यादातर दुर्घटनाएं रात्रि 10 से सुबह 6 बजे के बीच होती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान ड्राइवरों पर नींद का असर रहता है। कुछ सेकंड की झपकी भीषण दुर्घटना की वजह बनती है। ड्राइवरों को नींद से दूर रखने के लिए यूपीईआईडीए ने ड्राइवरों को चाय-कॉफी देने का निर्णय लिया है।
यूपीईआईडीए प्रबंधन का मानना है कि फ्री चाय और कॉफी सर्विस से एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर अलर्ट रहेंगे और सुरक्षित तरीके से यात्रा पूरी कर सकेंगे। एक्सप्रेस वे पर हर 30 किलोमीटर की दूरी पर टी और कॉफी का स्टॉल लगाया जाएगा। ड्राइवर और उसके सहायक को चाय और कॉफी मुफ्त दी जाएगी।