कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकात

भोपाल। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद अब उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांग्रेस आलाकमान के निर्णय अनुसार गुरुवार रात उनके नाम की घोषणा भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की गई। इसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। वे 17 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह में किन नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल कांग्रेस ने नहीं दी है। कांग्रेस ने ट्वीट किया है- कमलनाथ के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हें हमारी शुभकामनाएं। उनकी कमान में राज्य में एक नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले पंद्रह वर्षों से मप्र में भाजपा की सरकार थी।