जयललिता के इलाज का खर्च 6.85 करोड़

चेन्नई। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के वर्ष 2016 में अपोलो हॉस्पिटल में हुए इलाज के खर्च का ब्यौरा अब सामने आया है। 75 दिनों तक वे इस हॉस्पिटल में भर्ती रहीं। उनके इलाज व अन्य खर्चों को जोड़ कर बिल 6 करोड़ 85 लाख रुपए का बना था।
जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे न्यायाधीश ए. अरुमुघस्वामी आयोग को हॉस्पिटल द्वारा बिल की जानकारी दी गई है। आयोग से यह जानकारी लीक होकर मीडिया के हाथ लग गई और मीडिया ने इसे आम लोगों तक पहुंचा दिया। बिल में दी गई जानकारी के मुताबिक 6.85 करोड़ रुपए के बिल में से जयललिता की पार्टी एआईडीएमके ने 6 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान कर दिया है। 44.56 लाख रुपए अब भी बकाया हैं। सिंगापुर स्थित माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने जयललिता की फिजियोथेरेपी की थी। इस हॉस्पिटल को करीब 1.29 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।