डिप्टी कमिश्नर के 106 प्लॉट, 25 दुकानें

जयपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए नारकोटिक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर सहीराम मीणा की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। ब्यूरो के अनुसार अब तक करीब 300 करोड़ की संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें 106 प्लॉट, 25 दुकानें, पेट्रोल पम्प और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर मीणा ने सरकार को अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया उसमें उन्होंने सवाई माधोपुर स्थित गांव में 32 बीघा जमीन, भाई व पत्नी के नाम से 2 प्लॉट होने की जानकारी दी थी। ब्यूरो को सर्च के दौरान मिले दस्तावेजों पता चला है कि मीणा की पत्नी प्रेमलता, बेटे मनीष, बहू विजयलक्ष्मी व मीणा के स्वयं के नाम पर 106 प्लॉट, 25 दुकानें, पेट्रोल पंप, फ्लैट सहित करीब 300 करोड़ की संपत्ति है। नारकोटिक्स विभाग ने मीणा का निलंबन आदेश अभी जारी नहीं किया है लेकिन उनका कार्यभार मप्र के डिप्टी कमिश्नर को सौंप दिया गया है। मीणा की पत्नी के नाम से सीतापुरा स्थित कॉर्पोरेशन बैंक में एक लॉकर और चार बैंक खाते मिले। अब तक 15 बैंक खातों की जानकारी मिल चुकी है। फिलहाल जांच जारी है।