राजस्थान में बारिश, तापमान बढ़ा

जयपुर। राजस्थान में बुधवार सुबह कई स्थानों पर वर्षा हुई। मौसम में परिवर्तन की शुरुआत तो मंगलवार को ही हो गई थी। इस दिन कई शहरों में बारिश हुई। इसके बाद आज बुधवार को जयपुर, दौसा, लालसोट, श्रीगंगानगर व बीकानेर में वर्षा हुई। कई क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में सवाईमाधोपुर, अलवर, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, बीकानेर, झंझुनूं, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधुपर में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन क्षेत्रों में आज और कल वर्षा हुई वहां किसी भी क्षेत्र में तापमान में गिरावट नहीं आई। बीती रात तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हुई। श्रीगंगानगर में सोमवार रात तापमान 8.9 डिग्री था जबकि मंगलवार रात यह बढ़कर 13.3 डिग्री हो गया। जयपुर में बीती रात तापमान करीब 2 डिग्री बढ़कर 17.6 डिग्री रहा। बीती रात सबसे अधिक तापमान जोधपुर सिटी में 19.4 डिग्री रहा जबकि सबसे कम तापमान माउंट आबू में 9.2 डिग्री रहा।