दो संदिग्ध गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसर दोनों आतंकी एक होस्टल में ठहरे हुए थे। इनके नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब बताए गए हैं। शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और आकिब पुलवामा का निवासी है। एटीएस द्वारा शुक्रवार सुबह की गई कार्रवाई में 11 कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया गया। इनमें से शाहनवाज और आकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष छात्रों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसर दोनों इसके पहले भी कई बार यूपी के अनेक जिलों का दौरा कर चुके हैं। वे आतंकी संगठन जैश में युवाओं को भर्ती करने के लिए उनका ब्रेन वॉश करते थे। दोनों जनवरी से एटीएस की रडार पर थे। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह शीघ्र ही इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी जाएगी। आतंकियों के फोन से जैश से जुड़े वीडियो और फोटो बरामद हुए हैं। एटीएस को शक है कि इनके संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकते हैं।