कारोबारी को लगी 40 लाख की चपत

सूरत। सूरत में एक भिखारी 40 लाख के हीरे लेकर भाग निकला। यह वारदात हीरा कारोबारी के आफिस में हुई। भीख मांगने पहुंचा युवक खुद को गूंगा-बहरा बताते हुए वहां पहुंचा था। कारोबारी ने दया दिखाई और उसे कुछ रुपए भी दिए। इसी बीच उसने हीरे के पैकेट पर हाथ साथ कर दिया।
यह वारदात सूरत के महिधरपुरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार यहां हीरा बाजार की की दूसरी मंजिल पर व्यापारी पिनकेश शाह का आॅफिस है। पिनकेश ने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक भिखारी आया। वह इशारे से भीख मांग रहा था। उसने पिनकेश को कुछ कागजात भी दिखाए जिसमें लिखा था कि वह गूंगा-बहरा है। पिनकेश ने उस पर दया दिखाते हुए जेब से कुछ रुपए निकाल कर दिए। भिखारी ने इसी बीच वहां रखे हीरों से भरे पैकेट पर हाथ साफ कर दिया। कुछ देर बाद पिनकेश को पता चला कि हीरों का पैकेट गायब है तब उन्हें समझ में आया कि भिखारी ने पैकेट गायब कर दिया। पैकेट में 40 लाख रुपए मूल्य के हीरे थे। पुलिस ने बिल्ंिडग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। उनमें भिखारी नजर आ रहा है लेकिन उसका चेहरा धुंधला है। हुलिए के आधार पर पुुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र में भिखारी के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का मानना है कि हीरे चोरी करने के लिए युवक ने भिखारी का वेष धारण किया होगा।