पतंग के मांझे से युवक की मौत

नई दिल्ली। तिमारपुर इलाके में चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक का गला कट गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि के तौर पर हुई है। 18 वर्षीय रवि परिवार सहित योगराज कॉलोनी में रहता था। परिवार में पिता व अन्य सदस्य हैं। रवि बादली इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित फैक्टरी में नौकरी करता था। बताया जाता है कि अचानक गर्मी बढ़ जाने के कारण रामकिशन ने अपने बेटे रवि को कूलर की घास लाने के लिए कहा था। रवि बाइक से घास खरीदने गया था। रास्ते में कुछ आगे जाने पर ही एक कटी पतंग की डोर रवि के गले को काटते हुई निकल गई। गला कटते ही वह बाइक से गिरकर छटपटाने लगा। वहां मौजूद लोग उसे तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिमारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पाबंदी और सख्ती के बावजूद केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग चीनी मांझे का इस्तेमाल खुलेआम कर रहे हैं। दिल्ली में सरकार दो साल पहले सरकार ने चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस मांझे से पतंग उड़ाने पर एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के सेक्शन 5 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसमे पांच साल की सजा या एक लाख रुपए तक जुर्माना हो सकता है। इसके बावजूद हर वर्ष कुछ लोग इस मांझे के शिकार हो जाते हैं।