नारकोटिक्स ब्यूरो के 3 अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चित्तौड़गढ़ में नाकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ के सुप्रिंटेंडेंट सुधीर यादव, सब इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह व एक हवलदार को गिरफ्तार किया है। यादव के घर से जमीनों के दस्तावेजों के साथ ही स्मैक भी बरामद हुई।
ब्यूरो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायत मिली थी कि नारकोटिक्स विभाग चित्तौड़गढ में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी दलालों से मिलकर अफीम की खेती के निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों को अवैध संरक्षण दे रहे हैं। इसके बदले बड़ी रिश्वत ली जा रही है। ब्यूरो ने विभाग के प्रतापगढ़ ब्यूरो के सुप्रिंटेंडेंट सुधीर यादव,अन्य अधिकारियों व दलालों की निगरानी की। पुख्ता जानकारियां हाथ लगने के बाद ब्यूरो की टीम ने गत दिवस दौरे से लौट रही नारकोटिक्स टीम की कार को रोक कर तलाशी ली। सुप्रिंटेंडेंट यादव, सब इंस्पेक्टर भानुप्रताप, हवलदार प्रवीण सिंह व वरिष्ठ सहायक रामविलास मीणा कार में सवार थे। तलाशी में अधिकारियों के कब्जे से 17 हजार 850 रुपए व किसानों के फसल हंकाई (अपरूटिंग) के अपूर्ण दस्तावेज मिले। बाद में ब्यूरो की टीम ने सुप्रिंटेंडेंट यादव के घर की तलाशी ली। जिसमें तीन बैंक खातों में 5 लाख रुपए, 13 लाख रुपए की एफडीआर और एक प्लॉट के दस्तावेज मिले। साथ ही 15 ग्राम स्मैक भी मिली। हवलदार प्रवीण सिंह के निवास से 35 हजार रुपए और 25 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। प्रवीण सिंह के कोटा स्थित मकान की तलाशी में 7 बैंक खातों में 72 लाख रुपए और कई जगह फ्लैट खरीदी के दस्तावेज मिले। सुप्रिंटेंडेंट यादव, सब इंस्पेक्टर भानुप्रताप व हवलदार प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया है।