किसान की बेटी ने किया टॉप

लखनऊ। उत्तरप्रदेश बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा (12वीं कक्षा) में बड़ौत की छात्रा तनु पिता हरेंद्रसिंह तोमर निवासी ग्राम पुट्ठी ने 500 में से 489 (97.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर उत्तरप्रदेश में टॉप किया है। तनु के पिता हरेंद्रसिंह किसान हैं। अपनी इस सफलता के लिए तनु ने अपनी मम्मी रूमा को श्रेय दिया है। टॉपर तनु का कहना है कि प्रतिदिन करीब 18 घंटे पढ़ाई कर उसने यह मुकाम हासिल किया है। अब वह डॉक्टर बनना चाहती है। तनु तीन भाई बहन हैं। तनु सबसे बड़ी है। भाई जयंत दसवीं और बहन साक्षी बारहवीं की छात्रा है। तनु ने इंग्लिश में 100 में से 94, हिंदी में 98, फिजिक्स में 98, कैमेस्ट्री में 98 और बॉयलॉजी में 99 अंक हासिल किए हैं। इससे पहले हाईस्कूल में उसने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।