6 घंटे बैठे रहे बधिर एथलीट

नई दिल्ली। इस्तांबुल में हुए डेफ ओलिंपिक में पांच पदक जीत कर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय दल के स्वागत में के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। 48 बधिर एथलीट और 14 लोगों का सपोर्ट स्टाफ इस रवैये से खफा हो गया। वे सभी 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर अंदर ही बैठे रहे। खिलाड़ियों का कहना था कि डेफ आलिंपिक में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इसलिए सरकार की तरफ से उन्हें सम्मानित तो किया जाना चाहिए था। बाद में साई के प्रोजेक्ट आॅफिसर बस से उन्हें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लाए और शाम को खेल सचिव श्रीनिवास से मुलाकात कराई। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री बीमार हैं। उनके स्वस्थ होते ही खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।