युवराज की वापसी बहुत मुश्किल : गंभीर

नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने युवराज सिंह की वापसी पर कहा है कि यह बहुत मुश्किल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुने गए युवराज को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। युवराज फिटनेस का टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवराज के टीम में नहीं चुने जाने पर चयनकर्ताओं ने कहा था कि युवराज सिंह को आराम दिया गया है। इस संबंध में गंभीर ने कहा कि युवराज सिंह के लिए आराम शब्द सही नहीं है। उन्होंने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को खिलाना है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाने होंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी में भी युवराज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।  गंभीर ने कहा कि चयनकर्ता मीडिया से कोई भी बात कहते हों, लेकिन खिलाड़ियों से सही बात कहनी चाहिए।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पत्रकारों से चर्चा करते हुए चयनकर्ता एमएमसके प्रसाद ने कहा था कि 219 वर्ल्ड कप के लिए युवराज सिंह के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। हालांकि, प्रसाद ने साफ किया था कि उसके लिए उन्हें कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। युवराज सिंह आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में थे, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 5 मैचों की सीरिज में युवराज ने शुरूआती 3 मैच खेले थे, जिनमें क्रमश : 4, 14 और 39 रन बनाए थे। आखिर के 2 मैचों म९ं उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।