शास्त्री ने कहा- सीरीज और मैचों की तिथियां तय करते समय बोर्ड ध्यान रखे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम करने का समय मिल सके

शास्त्री ने  कहा- सीरीज और मैचों की तिथियां तय करते समय बोर्ड ध्यान रखे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम करने का समय मिल सके

नई दिल्ली। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रोग्राम तय करते समय यह भी ध्यान रखा जाए कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके ताकि वे अगले मैचों के लिए दोबारा ऊर्जा हासिलकर सकें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक कमेटी और बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शास्त्री ने यह अनुरोध किया। भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे से हाल ही में लौटी है। टीम ने सभी नौ मैच जीते लेकिन टीम को ज्यादा आराम नहीं मिल सकेगा क्योंकि 17 सितंबर से उसे आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसमें पांच वन डे और तीन टी-20 मैच शामिल हैं। मैचों की तारीखें इस तरह से तय करने के कारण खिलाड़ियों को दोबारा ऊर्जा हासिल करने का बहुत कम समय मिल पाता है। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ भी समय नहीं बिता पाते हैं। शास्त्री और टीम के सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय मैचों को लेकर बेहतर तरीके से प्रोग्राम बनाए ताकि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके और वे दबाव मुक्त होकर खेल सकें। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर इतना टाइट है कि न सिर्फ मैच बल्कि सफर भी खिलाड़ियों के शरीर पर असर डालता है। शास्त्री ने इस बारे में विचार करने को कहा है क्योंकि उनका मानना है कि इससे खिलाड़ियों को जल्द रिकवर होने में मदद मिलेगी।