बोर्ड एकादश और आॅस्ट्रेलिया टीम के बीच मैच आज


चेन्नई। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले आॅस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को यहां के एम. चिदम्बरम स्टेडियम अभ्यास मैच खेलेगी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है।
चेपॉक के मैदान पर पहली पारी के औसत 237 के स्कोर के देखते हुए अभ्यास मैच में बड़ा स्कोर शायद न हो। इस दौरान भारत के अधिकतर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं। बोर्ड अध्यक्ष की टीम ज्यादा मजबूत नहीं है। टीम की कमान पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान के हाथों में है। उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गुरकीरत का औसत 44.58, नीतीश का 41.78 है जबकि श्रीवत्स का 32.52 है।
टीम में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर होगी। वहीं आॅफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पर सभी की नजरें होंगी। उन्होंने इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए अपनी स्पिन से सभी को प्रभावित किया था।
आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ की कोशिश इस अभ्यास मैच में अपनी टीम को परखने की होगी। वह देखना चाहेंगे की कौन से खिलाड़ी भारतीय परस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं। कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, ग्लैन मैक्सवेल बोर्ड एकादश के खिलाफ अपने बल्ले की धार को आजमाएंगे। वहीं जोस हाजलेवुड, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा के पास अपनी तैयारी करने का यह बेहतरीन मौका है।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश: गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन संदुर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा।
आॅस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।