चार दिनों का टेस्ट मैच

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार से शुरू होने वाला एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट मैच प्रयोग के तौर पर नए नियमों के तहत खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका को चार दिवसीय टेस्ट मैच के आयोजन की अनुमति दे दी है। टेस्ट खेलने के लिए जो मानक नियम हैं, ये उनसे काफी भिन्न होंगे। यह 1972-73 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा जिसके लिए चार दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। उससे पहले तक टेस्ट मैच तीन से छह दिनों तक के खेले जाते थे। कुछ टेस्ट मैचों में तो समय की कोई पाबंदी ही नहीं होती थी और उन्हें टाइमलेस टेस्ट कहा जाता था। आखिरी टाइमलेस टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में 1938-39 में खेला गया था। यह मैच दस दिन तक चला, फिर भी ड्रॉ रहा क्योंकि इंग्लैंड की टीम को स्वदेश लौटने के लिए जहाज पकड़ना था।