5 लाख की स्कॉलरशिप 8 साल तक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया। खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार नेशनल अंडर-17 स्कूल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। 16 खेलों में स्पर्धाएं होंगी जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं। खेलों का समापन 8 फरवरी को होगा। इनका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स-1, एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और हॉटस्टार पर किया जा रहा है। विजेताओं के लिए 199 गोल्ड, 199 सिल्वर और 275 ब्रॉन्ज मेडल रखे गए हैं। खेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार 10 से 18 साल तक के बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा। नेशनल लेवल पर स्पोर्ट छात्रवृति योजना भी शुरू की जा रही है। जिसमें चुने गए हर एथलीट को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप 8 साल तक लगातार मिलेगी।