जीतने के बाद भी छिन गया पदक

जकार्ता। 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने 10 हजार मीटर की रेस में कांस्य पदक हासिल किया लेकिन कुछ ही देर बाद उनसे पदक छीन लिया गया और उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। तमिलनाडु निवासी गोविंदन का नाम पदक जीतने वालों की सूची में भी घोषित कर दिया गया था लेकिन कुछ देर बाद ही आयोजकों ने गोविंदन की गलती का उल्लेख करते हुए पदक वापस ले लिया। सूची में उनके नाम के आगे अयोग्य लिख दिया गया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि आयोजकों के इस फैसले के खिलाफ आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है। रेस में चौथे स्थान पर रहे चीन के चांग होंगझाओ को कांस्य पदक दे दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि रेस के दौरान गोविंदन ट्रैक के बाहर चले गए थे।