मुबंई। टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। 38 वर्षीय फास्ट बॉलर नेहरा ने बताया कि वे अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर 1 नवबंर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नेहरा ने मो. अजहरूद्दीन की कप्तानी में 24 फरवरी 1999 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे पदार्पण किया था। नेहरा भारत के ४२०वें टेस्ट खिलाड़ी बने थे।
वर्तमान मे टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद बतौर खिलाड़ी आशीष नेहरा से जूनियर हैं। प्रसाद को नेहरा के 8 महीने बाद टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला था। हाल ही में सोशल मीडिया आशीष नेहरा की विराट कोहली के साथ एक पुरानी तस्वीर खूब वायरल हुई। इस तस्वीर में 2003 वर्ल्ड कप में खेल चुके नेहरा 15 साल के विराट कोहली को प्राइज सौंप रहे हैं। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जिसने आशीष नेहरा से पहले डेब्यू किया हो और आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हो अर्थात वर्तमान क्रिकेटर्स में नेहरा सबसे सीनियर हैं। आशीष नेहरा ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे टेस्ट टीम में कभी अपनी जगह नहीं बना पाए। इसके 5 साल बाद नेहरा ने टी-20 मे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नेहरा आज जिन क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं उनमें से तीन साथी खिलाड़ी तो नेहरा के डेब्यू के वक्त सिर्फ 4 या 5 साल के थे। जब 1999 में नेहरा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब कुलदीप यादव सिर्फ 4 और जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की उम्र 5 साल थी। आशीष नेहरा ने 17 टेस्ट मैच खेलकर 44 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 120 वनडे खेल चुके नेहरा को 157 विकेट और 26 टी-20 में उन्होने 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment