जम्मू और त्रिपुरा को नई सौगात

जम्मू और त्रिपुरा को नई सौगात

नई दिल्ली। उत्तर भारत का पहला स्पेस टेक्नोलाजी रिसर्च सेंटर जम्मू में स्थापित किया जाएगा। जहां रिसर्च के साथ ही पीजी डिग्री कोर्स भी किया जा सकेगा। इंडियन स्पेस रिसर्च आगेर्नाइजेशन (इसरो) द्वारा आयोजित किए जा रहे डॉ. विक्रम साराभाई शताब्दी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रिसर्च सेंटर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान स्पेस से जुड़े शैक्षणिक और रिसर्च कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसका लाभ उन दूरस्थ इलाकों को मिला है, जहां पहले स्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के सीमित अवसर थे। जम्मू के अलावा उत्तर पूर्व के त्रिपुरा में भी स्पेस टेक्नॉलॉजी रिसर्च सेंटर खोला जाएगा।